डेंगू के 'डंक' से बेहाल पटना, 60 कॉलोनियां डेंगू की जद में, 1300 से अधिक हुई मरीजों की संख्या

डेंगू के 'डंक' से बेहाल पटना, 60 कॉलोनियां डेंगू की जद में,  1300 से अधिक हुई मरीजों की संख्या

PATNA : डेंगू के डंक से पटना बेहाल है. डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पटना के लगभग हर गली मुहल्ले में डेंगू अपना पांव पसार चुका है. 


60 से ज्यादा कॉलोनियां डेंगू की जद में है. मरीजों की संख्या 1300 के पार पहुंच गया है और इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. जलजमाव वाले इलाके के लोगों में डेंगू के मरीजो की संख्या ज्यादा है. खासकर पश्चिमी पटना का पूरा इलाका डेंगू की चपेट में है.


पीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं PMCH में डेंगू के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. डेंगू के मरीजों को फ्री में दवाईयां भी दी जा रही हैं.

डेंगू से बचने के उपाय

अपने आसपास गंदा पानी जमा ना होने दें.
मच्छरों से बचकर रहें
सोते समय मॉस्क्यूटो नेट यानी मच्छरदानी जरूर लगाएं
फूल स्लीव के कपड़े पहनें
बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं