पटना में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, इलाके में सनसनी

पटना में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, इलाके में सनसनी

PATNA : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने से युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां दिनदहाड़े सरेआम एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली चलने की आवाज़ से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. 


इधर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की जा रही है. घायल युवक के परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल अपराधियों ने युवक को गोली किन कारणों से मारी इस बात का अबतक खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है.