पटना में धनतेरस पर दिखा कोरोना का असर, बाजारों में भीड़ लेकिन खरीदारी को लेकर उत्साह कम

पटना में धनतेरस पर दिखा कोरोना का असर, बाजारों में भीड़ लेकिन खरीदारी को लेकर उत्साह कम

PATNA :  राजधानी पटना में धनतेरस के सामने कोरोना का कोई असर नहीं दिख रहा है. धनतेरस पर पटना के बाजारों में अच्छी-ख़ासी भीड़ दिख रही है. बाजारों की रौनक बढ़ी हुई है. राजधानीवासी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. 


पटना में धनतेरस पर खरीदारी को लेकर बाजार में खूब चहल-पहल है. ज्वेलरी, इलेक्ट्रिक आइटम, बर्तन की दुकानों में भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, बाइक और चार पहिया शोरूम में भी खरीदारों की भीड़ लगी हुई है.


दीपावली को लेकर पूजा सामग्रियों की भी खरीदारी की जा रही है. कोरोना का असर धनतेरस की खरीदारी पर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है. हालांकि कोरोना काल में बिजनेस या रोजगार ठप रहने के कारण ज्यादातर लोग महंगे सामान नहीं खरीद रहे हैं. ज्वेलरी विक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार खरीदारी थोड़ी कम हो रही है.


कुछ दुकानदारों का कहना है कि लोग औपचारिकता के लिए ही कुछ ख़रीद रहे हैं. इससे बाज़ार में उत्साह नहीं आ पाएगा. कोरोना के चलते सबकी आर्थिक स्थिति पतली हुई है और ज़ाहिराना तौर पर इससे धनतेरस पर भी असर पड़ा है.