PATNA: लॉकडाउन और कोरोना संकट के बाद पहली बार लोगों ने धनतेरस पर खरीदारी की. लेकिन कोई खास असर नहीं दिखा. 2 हजार कार और करीब 6 हजार बाइक लोगों ने सिर्फ पटना में खरीदी है. कुल कारोबार 990 करोड़ का हुआ है.
देर रात तक हुई खरीदारी
धनतेरस के दिन पटना में देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. ज्वेलरी, कार, बाइक शोरूम के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान और होम अप्लायंसेस की बिक्री जमकर हुई है. पटना के लोगों ने सिर्फ 315 करोड़ का सिर्फ आभूषण खरीदा है. आभूषण दुकानों पर सोने और चांदी केे सिक्के भी खूब डिमांड रही.
शो रूम में भीड़
इलेक्ट्रॉनिक सामान और होम अप्लायंसेस के साथ-साथ बाइक और कार भी लोगों ने खरीदा. देर रात तक शो रूम में भीड़ लगी रही है. मोबाइल दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. बहुत सारे लोगों ने पहले ही धनतेरस की बुकिंग करा ली थी.