इस मौसम पटना में डेंगू से हुई पहली मौत, PMCH में भर्ती छात्रा की हुई मौत

इस मौसम पटना में डेंगू से हुई पहली मौत, PMCH में भर्ती छात्रा की हुई मौत

PATNA : पटना में डेंगू से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. डेंगू से पटना में मौत का पहला मामला सामने आया है. बिक्रम के मरियामा के 16 वर्षीय ज्योति की PMCH में इलाज के दौरान  डेंगू से मौत हो गई. 

डेंगू वार्ड में डॉ कौशल किशोर की यूनिट में इलाजरत ज्योति की मौत हो गई. इस बाबत डॉक्टर ने बताया कि ज्योति जब पीएमसीएच में भर्ती हुई थी तो उसका प्लेटलेट्स काफी घटा हुआ था और इसके साथ ही उसे कई अन्य बीमारी भी थी. डॉक्टर ने उसे प्लेटलेट्स भी चढ़ाया पर रिकवर नहीं हो सकी और उसकी मौत हो गई. 

बता दें कि पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या 472 के पार पहुंच गई है. गुरुवार को PMCH में डेंगू के 28 नये मरीज सामने आये.