PATNA : राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को भी 13 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 10 मरीज़ इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराए गए हैं। डेंगू के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी का कारण तापमान में अचानक बदलाव और गली-मोहल्ले में जलजमाव बताया जा रहा है। डॉक्टरों का भी साफ़ तौर पर कहना है कि ऐसी स्थिति में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
डेंगू के लक्षण की बात करें तो इस बीमारी में तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत आती है। आंखों और मांसपेशियों में दर्द भी रहता है। मरीज़ों के जोड़ों में दर्द के साथ-साथ उन्हें थकान महसूस होता है। जी मिचलाना और लगातार उल्टी होना भी डेंगू के लक्षणों में से एक है। इसके अलावा शरीर पर लाल निशान की भी शिकायत आती है।
डेंगू के प्रकोप को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से जानकारी दे गई है कि पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल सबसे हाट स्पाट डेंगू संक्रमित इलाका बना हुआ है। उन्होंने बताया कि निगम से समन्वय स्थापित कर लगातार फागिंग के साथ-साथ एंटी लार्वा दवा भी छिड़का जा रहा है। पीएमसीएच के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा पदाधिकारी डा. अभिजीत सिंह का कहना है कि जैसे ही किसी व्यक्ति में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हो, वे तुरंत सतर्क हो जाएं और तभी से सावधानी बरतना शुरू कर दें। उन्होंने मरीजों को मच्छरदानी में रहने की सलाह दी है। तापमान हर चार घंटे पर रिकार्ड दर्ज करने के साथ-साथ नियमित तरल पदार्थ लेने की जरूरत है। डाक्टरों के सलाह के बाद ही कोई दवा लें।