BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna Traffic: राजधानी में ट्रैफिक जाम की सूचना के लिए फोन और व्हाट्सएप्प नंबर जारी, तुरंत इन दो नंबरों पर दें जानकारी Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Jul 2025 06:00:15 PM IST
बड़ा हादसा टला - फ़ोटो REPOTER
ROHTAS: सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब वहां इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में अचानक एक स्कूटी का बैटरी फट गई। बैटरी फटने से स्कूटी में आग लग गई। बीच बाजार में हुई इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गयी। आस-पास के दुकानदार भी वहां पहुंच गये।
लेकिन इससे पहले शो रूम के कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी स्प्रेका इस्तेमाल कर तुरंत स्कूटी में लगी आग पर काबू पा लिया और इस तरह एक बड़ी घटना होते होते बची। यदि स्कूटी की शो रूम में आग लगती तो भारी नुकसान होता। क्योंकि शो रूम में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी। समय रहते कर्मचारियों ने अपनी तत्परता से खुद आग पर काबू पा लिया,मालिक को फायर बिग्रेड को बुलाने का मौका नहीं दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों और शोरूम कर्मचारियों की माने तो स्कूटी की बैटरी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी,जिसके कारण उसे बाहर निकाल कर ठीक किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक बैटरी में धमाका हुआ और वह धू-धू कर जलने लगी। बैटरी से उठती तेज लपटों और धुएं के कारण आस-पास मौजूद लोग घबरा गए और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि स्थिति गंभीर हो सकती थी, लेकिन शोरूम के कर्मचारियों ने तत्काल फायर सेफ्टी स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पा लिया। यदि आग फैल जाती तो आसपास के शोरूम और लोगों की जान-माल को भारी नुकसान हो सकता था। शोरूम के कर्मी की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई।
यह घटना एक व्यस्त बाजार इलाके में हुई जहां कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल शोरूम मौजूद हैं। ऐसे में यहां बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के दुकानदार और आम लोग कुछ देर के लिए दहशत में आ गए थे। इस घटना ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों की सुरक्षा और उनकी क्वालिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल के वर्षों में ई-वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है, लेकिन उनके साथ-साथ बैटरी ब्लास्ट की घटनाएं भी सामने आती रही हैं। ऐसे मामलों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और खराब बैटरी क्वालिटी एक प्रमुख कारण बताई जाती है।
स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि ऐसे हादसों से बचाव के लिए प्रशासन को इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए। साथ ही, सभी शोरूम और वर्कशॉप को अग्निशमन यंत्रों से लैस किया जाना अनिवार्य किया जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।