एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Jul 2025 05:53:10 PM IST
क्या यही शराबबंदी है? - फ़ोटो GOOGLE
NAWADA: उत्पाद विभाग की सतर्कता से शराब परिवहन में संलिप्त इनोवा जब्त नवादा के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर शराब से भरी एक इनोवा कार को जब्त किया गया है। हालांकि कि इस दौरान शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे। वहीं इस मामले में संलिप्त दो होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू कराने के उद्धेश्य से चेक पोस्ट पर हर आने जाने वाले वाहनों की जांच हो रही है।
उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में बीते सोमवार की देर शाम 8:30 बजे झारखंड की ओर से आ रही एक इनोवा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर27पी3218 पर उत्पाद बल में तैनात होमगार्ड राहुल कुमार अपनी ड्यूटी खत्म कार पर बैठकर नवादा जा रहा था। जांच कर रहे उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार ने होमगार्ड को इनोवा कार से उतरने को कहा और गाड़ी की जांच करने की बात कही। इसी बीच इनोवा कार में सवार दो लोग होमगार्ड के इशारे से जांच चौकी से भागने लगे। जिसका पीछा कर कुंडला मोहल्ला में वाहन को जब्त किया गया।
जांच के क्रम में इनोवा कार से 8 कार्टून विदेशी शराब पकड़ा गया। कार्टून में विभिन्न पांच प्रकार के ब्रांड के कुल 72 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया। जबकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वहीं होमगार्ड से पूछताछ किए जाने पर बताया कि उसे परिवहन विभाग में जांच चौकी पर रह चुके होमगार्ड रंजीत कुमार के कहने पर वाहन में बैठकर वह जांच चौकी से इनोवा कार को पार करा रहा था। दो होमगार्डों की शराब परिवहन में संलिप्तता सामने आने के बाद गहराई से जांच किया गया। जांच के दौरान दोनों होमगार्डों के बीच कई बार मोबाइल से बातचीत का मामला सामने आया।
वहीं होमगार्ड राहुल कुमार के निशानदेही पर होमगार्ड रंजीत कुमार को भी छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब से संबंधित किसी भी कर्मी और पदाधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जब्त इनोवा कार और शराब को लेकर दोनों गिरफ्तार होमगार्ड, फरार शराब तस्करों एवं वाहन मालिक के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं दोनों गिरफ्तार होमगार्ड के जवानों का मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।