पटना में डेंगू का कहर : सौ से ज्यादा नए मरीज अस्पतालों में एडमिट, हजारों लोग घर में करा रहे इलाज

PATNA : राजधानी पटना में डेंगू का कहर जारी है डेंगू के नए मरीजों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला और तेज हुआ है। पटना के अस्पतालों में कल सौ से ज्यादा डेंगू के नए मरीज एडमिट हुए। चिंता की बात यह है कि डेंगू के साथ-साथ अब चिकनगुनिया के भी मामले सामने आने लगे हैं। 


पटना के अस्पतालों से मिले आंकड़ों के मुताबिक पीएमसीएच में मंगलवार को डेंगू के कुल 43 नए मरीज एडमिट हुए जबकि पारस हॉस्पिटल में 25, उदयन हॉस्पिटल में 15, जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल में 14, राजेश्वर हॉस्पिटल में 10 नए मरीज भर्ती किए गए हैं। मंगलवार को एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में 48 मरीजों की जांच हुई जिनमें से 14 को डेंगू निकला। 


अस्पतालों में इलाज करा रहे डेंगू के मरीजों की संख्या तकरीबन 16 सौ से ऊपर चली गई है लेकिन हजारों की तादाद में लोग अपने घरों में रहकर डेंगू का इलाज करा रहे हैं। राजधानी का शायद ही ऐसा कोई मोहल्ला बचा हो जहां लोग डेंगू की चपेट में नहीं हों। अस्पतालों में भीड़ को देखते हुए ज्यादातर लोग अपने घरों में रहकर ही डेंगू का इलाज करा रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो पिछले दिनों हुई बरसात के बाद जगह-जगह जमा हुए पानी में डेंगू के मच्छर पैदा हुए हैं। डेंगू के मामलों में तापमान गिरने के साथ ही कमी आने की उम्मीद है।