1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Oct 2019 08:09:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जलजमाव और बाढ़ का कहर झेलने के बाद अब पटना में डेंगू और डायरिया का कहर शुरू हो गया है. पिछले दो दिनों में डेंगू के 140 मरीज मिले हैं. वहीं पुनाईचक, मोहनपुर में डायरिया से एक बच्ची की मौत हो गई है और कई बच्चे बीमार हैं.
पटना में लगातार बढ़ रही डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने PMCH और NMCH में जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया है. पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 1000 के पार पहुंच गई है.
डेंगू और बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए आज से घर-घर ब्लीचिंग पाउडर वितरण और छिड़काव किया जाएगा. कंकड़बाग, राजेंद्रनगर और पाटलिपुत्रा इलाके में आज से घर-घर ब्लीचिंग पाउडर और हैलोजन टैबलेट का वितरण किया जाएगा.