बिहार: दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमीन बेचने के नाम पर हड़प लिया था 26 लाख रुपए

बिहार: दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमीन बेचने के नाम पर हड़प लिया था 26 लाख रुपए

PATNA: पुलिस ने अपने ही विभाग के एक दारोगा को गिरफ्तार किया है. दारोगा ने जमीन बेचने के नाम पर एक शख्स से 26 लाख रुपए लिया था. दारोगा ने न तो उससे पैसा दिया और न ही जमीन रजिस्ट्री किया. जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है. यह कार्रवाई पटना के बेऊर में हुई है.

बेऊर थाना का है मामला

बताया जा रहा है कि दारोगा की हरकतों से परेशान शख्स ने 5 अक्टूबर को दारोगा समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर अनिल प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. अनिल प्रसाद वैशाली जिले के एसपी के गोपनीय शाखा का रीडर भी रह चुका है. किसी मामले में यह पहले से ही सस्पेंड चल रहा है.

नालंदा के शख्स ने किया था केस

बताया जा रहा है कि नालंदा के रहने वाले रामजी प्रसाद ने बेउर इलाके जमीन खरीदना चाहते थे. इसको लेकर ही दारोगा अनिल प्रसाद से हुई थी. जमीन खरीदने के लिए रामजी प्रसाद ने बैंक में पैसा डाला था. पैसा देने का हर सबूत उसके पास था. इन सबूतों के साथ ही रामजी ने केस किया था. दारोगा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हर दाव खेला था, लेकिन वह बच नहीं पाया.