1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Feb 2020 04:39:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां सड़क पर प्रदर्शन कर रहे दारोगा अभ्यर्थियों ने बवाल मचाया है. दारोगा अभ्यर्थी और होटल पनाश के कर्मी आपस में भिड़ गए हैं. दोनों ओर से पथराव किया गया है. हालांकि इस घटना में अब तक किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची गांधी मैदान थाना की पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.
सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी हंगामा और प्रदर्शन कर रहे रहे थे. जिन्होंने आश्वासन के बाद प्रदर्शन को खत्म किया. लेकिन जब वे वापस लौट रहे थे. इस दौरान वे होटल पनाश के कर्मचारियों से भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची गांधी मैदान थाना की पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.
दारोगा अभ्यर्थी बहाली की परीक्षा रद्द करने के लिए अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं. पटना के साइंस कॉलेज से जेपी गोलंबर तक प्रदर्शनकारी मार्च कर रहे थे. दारोगा अभ्यर्थी बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. हाथों में तिरंगा लिये और माथे पर काली पट्टी बांधे दारोगा अभ्यार्थी हंगामा कर रहे थे. अभ्यर्थी दारोगा बहाली परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी 4 फरवरी को दारोगा अभ्यर्थियों ने पटना के कारगिल चौक को जाम कर प्रदर्शन किया था. जेपी गोलंबर पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया था साथ ही लाठीचार्ज भी किया था.