PATNA : 2019 एसटीइटी बहाली में गड़बड़ी को लेकर छात्र आए दिन सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। आज यानी सोमवार को अभ्यर्थी सचिवालय गेट के पास धरने पर बैठ गए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों के साथ जो रवैया अपनाया वह बेहद चिंताजनक है। पुलिस ने जबरदस्ती अभ्यर्थी के हाथ पैर टांगकर उसे अपनी जीप में बैठा लिया और उसे थाने ले गई।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार में शिक्षक का नियोजन चल रहा है, उन लोगों ने 2019 में एसटीईटी प्रतियोगिता परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन अब तक उनकी बहाली नहीं की गई। इसी बीच पुलिस टीम वहां पहुंची और छात्र को टांग लिया। उसे जबरन उठाकर गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान दूसरे छात्रों ने नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाए।
दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब अभ्यर्थियों ने अपनी मांग को लेकर धरना दिया हो। इससे पहली भी कई बार पटना में छात्र प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक आश्वासन नहीं मिल पाया। नौकरी तो दूर की बात, अभ्यर्थियों को हर बार पुलिस के डंडे खाने पड़ रहे हैं।