पटना में कोरोना से मां की मौत के बाद बेटी ने की खुदकुशी, कई दिनों से डिप्रेशन में थी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 26 May 2021 08:49:16 AM IST

पटना में कोरोना से मां की मौत के बाद बेटी ने की खुदकुशी, कई दिनों से डिप्रेशन में थी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना की रफ़्तार कम ज़रूर हुई है लेकिन अभी भी इसका कहर जारी है. वहीं कोरोना से अपनों को खोने वाले लोगों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला राजधानी पटना का है जहां कोरोना से मां की मौत होने के बाद बेटी ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. 


घटना पाटलिपुत्र थाना इलाके के राजापुर मैनपुरा की है. मृतका का नाम पल्लवी है. बताया जा रहा है कि पल्लवी की मां की मौत पिछले महीने 27 अप्रैल को कोरोना से हो गई थी. मां की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में थी. मंगलवार की दोपहर को जब उसके पिता और अन्य परिजन घर पर नहीं थे तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. उसके बाद साड़ी का फंदा लगाकर झूल गई. 


पल्लवी के पिता जब घर लौटे तो देखा कि कमरा बंद है. उन्होंने आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई आहट नहीं आई. उसके बाद कमरे के गेट को किसी तरह खोला गया तो वह फंदे से लटक रही थी और पल्लवी की मौत हो चुकी थी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पिता ने थाने में दिए आवेदन में मां की मौत के बाद उसके डिप्रेशन में होने का जिक्र किया है.