पटना में कांग्रेस का धरना, कृषि कानून समेत कई मुद्दों के विरोध में किया प्रदर्शन

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Sep 2021 01:10:17 PM IST

पटना में कांग्रेस का धरना, कृषि कानून समेत कई मुद्दों के विरोध में किया प्रदर्शन

- फ़ोटो

PATNA : कृषि कानून, बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आज नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना के दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार की नीतियों पर कई सवाल खड़े किये. 




पटना के सदाकत आश्रम में धरना देते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी और  महंगाई की समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि यहां पर लोग काफी परेशान हो गए हैं. बिहार का हाल तो और भी ज्यादा ख़राब है. यहां की शिक्षा व्यवस्था बिलकुल चौपट हो चुकी है. जिस साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज का नाम एक समय में देश भर में काफी मशहूर हुआ करता था आज वहां पढ़ाई का आलम कुछ ऐसा है कि छात्र वहां केवल हाजरी बनाने जाते हैं. 


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश में बरोजगारी की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. मेहनत से पढ़कर डॉक्टर-इंजीनियर बनने वाले छात्र आज सड़क पर बेरोजगार घूम रहे हैं. सरकारी नौकरी तो दूर की बात है, उन्हें प्राइवेट सेक्टर में यदि नौकरी मिल भी जाती है तो सैलरी कम देकर उनका शोषण किया जाता है. 


धरना दे रहे नेताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश का नाम बदनाम कर दिया है. देश की इतनी खराब हालत पहले कभी नहीं थी, जितनी आज हो गई है. धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.