1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Nov 2021 09:01:55 AM IST
- फ़ोटो
पटना : इस महीने के आखिर में होने वाली बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तारीख अब बदल गई है. पहले बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 22 नवंबर को बुलाई गई थी लेकिन अब इस के समय में बदलाव किया गया है. अब 23 नवंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी.
बता दें कि बैठक में पार्टी के प्रदेश स्तर के तमाम बड़े नेता मुख्यालय में मौजूद रहेंगे. जबकि जिला मुख्यालयों से वर्चुअल मोड में अन्य पदाधिकारी और सदस्य जुड़ेंगे.
इस बात की जानकारी प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालयों से वर्चुअल मोड में जुड़े सदस्य प्रदेश मुख्यालय में मौजूद पदाधिकारियों से सीधा संवाद भी करेंगे. सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी संबंधित जिला मुख्यालयों में जुटेंगे और यहीं से प्रदेश कार्यालय से जुड़ेंगे. यह बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी.