पटना में BJP विधायक के गार्ड की गुंडई, कार पार्किंग को लेकर PMCH के गार्ड से भिड़ा

पटना में BJP विधायक के गार्ड की गुंडई, कार पार्किंग को लेकर PMCH के गार्ड से भिड़ा

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां भाजपा विधायक के गार्ड की दादागिरी सामने आई है. महज कार पार्किंग को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के गार्ड से भिड़ने की बात सामने आ रही है. गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद उत्पन्न होने की बात कही जा रही है. पीएमसीएच के गार्ड ने पार्किंग को लेकर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया है. 


घटना राजधानी पटना के पीरबहोर थाना इलाके की है. जहां पीएमसीएच के पास भाजपा विधायक नितिन नविन के गार्ड और अस्पताल के गार्ड के बीच विवाद हुआ है. गाड़ी पार्किंग को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ है. पीएमसीएच के गार्ड के मुताबिक विधायक की कार पार्क करनी थी. इस दौरान उन्होंने साइड में गाड़ी को लगाने की बात कही लेकिन विधायक के गार्ड उनसे उलझ पड़े. जिसके बाद दोनों ओर से बहस शुरू हो गया. हालांकि बीच-बचाव के बाद मामले को तुरंत शांत कराया गया. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक नितिन नविन ने फर्स्ट बिहार झारखंड को बताया कि पीएमसीएच के उपाधीक्षक से बातचीत कर उन्होंने खुद इस मामले को शांत कराया. 


बीजेपी विधायक नितिन नविन पटना में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में जख्मी हुए लोगों से मिलने के पीएमसीएच में पहुंचे थे. इस दौरान विधायक के गार्ड और हॉस्पिटल के गार्ड के आपस में उलझने की बात कही जा रही है. बता दें कि  पटना एसएसपी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला की LPG लीक के कारण ब्लास्ट हुई थी. इस हादसे में तीन बच्चे समेत 7 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है. सभी को बर्न इंज्यूरी है. इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.