1st Bihar Published by: Updated Sun, 23 May 2021 01:59:24 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए भू-माफियाओं ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस घटना के बाद से इलाके में रहने वाले लोग दहशत में हैं. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
घटना पटना के राजीव नगर के कंचन खोली की है. बताया जा रहा है कि आवास बोर्ड की जमीन को कब्जा करने के उद्देश्य से भू-माफियाओं ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग की. हालांकि गोलीबारी में जान माल की क्षति की सूचना नहीं है लेकिन लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.