PATNA : पटना में हो रही लगातार बारिश से त्राहिमाम की स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण पटना के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया है।
पटना के डीएम कुमार रवी ने प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने को कहा है। डीएम ने स्कूल मैनेजमेंट को कहा है कि वह इसकी जानकारी एसएमएस के जरिए बच्चों के अभिभावकों को दें।
आपको बता दें कि पटना में लगातार बारिश के कारण स्थिति बद से बदतर हो गई है। ज्यादातर इलाके जलजमाव से प्रभावित हैं ऐसे में प्रशासन में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।