PATNA : बिहार में एक तरफ कोरोना तो दूसरी ओर अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना के सिटी इलाके से सामने आ रही है. जहां दिनदहाड़े बमबाजी की गई है. इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिल रही है. पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है.
वारदात राजधानी पटना के सिटी इलाके की है, जहां चौक थाना के कैमशिकोह में दो गुटों में बमबाजी की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बमबारी की इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे तत्काल इलाज के लिए पटना सिटी स्थित गुरु गोविन्द सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
इस वारदात के बाद घटनास्थल पर पटना पुलिस की एक बड़ी टीम पहुंची है. घटना की छानबीन की जा रही है. आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस पदाधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.