PATNA: यदि आप भी गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अब पटना में यदि ऐसा करते पकड़े गये तो भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। अब चाहे बाइक सवार हो या फिर कार, ऑटो, ई-रिक्शा या फिर अन्य गाड़ियां चलाने वाले लोग यदि वे वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातचीत करते हैं तो उन्हें जुर्माना भरना होगा।
उनकी सारी गतिविधियां पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में बैठे कर्मियों की नजर है। पटना में लगे सीसीटीवी की कमान उनके हाथों में दी गयी है। यदि सीसीटीवी में कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते देखे जाएंगे तो उनके पास 5 हजार रुपये का चालान पहुंच जाएगा। इस राशि को तीन महीने के अंदर जमा करना होगा। यह नियम वाहन चलाने वालों पर सख्ती से लागू होगा। वाहन के पीछे बैठने वालों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि हादसों से लोगों को बचाने के लिए ऐसा नियम बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस का मकसद सिर्फ चालान काटना नहीं है बल्कि लोगों की जान बचाना भी है। उन्होंने बताया कि जब से सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन चालान कटना शुरू हुआ तबसे लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति ज्यादा सचेत हो गये हैं।
बता दें कि सबसे अधिक 10 जुलाई को 35 लाख 61 हजार रुपये का चालान काटा गया था जिसके बाद लोग इसके प्रति जागरूक हुए हैं यही कारण है कि ऑनलाइन चालान में करीब 50 फीसदी की कमी आई है। लेकिन अब यह नियम बनाया गया है कि जो भी वाहन चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करता देखा जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उनके घर पर 5 हजार रूपये का चालान पहुंच जाएगा। जिसे तीन महीने के अंदर जमा करना होगा।