1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 03 Mar 2022 09:34:00 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक कारोबारी से हथियार के बल पर 6 लाख रुपए लूट लिए। घटना पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र स्थित गढ़ोचक इलाके की है। इस घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों में खौफ का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
जानकारी के मुताबिक फतुहा थाना क्षेत्र के देवी चक निवासी तेल कारोबारी दिव्यकांत कुमार बुधवार की देर रात कच्ची दरगाह से तगादा का पैसा लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर कारोबारी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी विनीत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने मामले अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लूट की इस वारदात के बाद पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं।