PATNA : राजधानी पटना की हवा तेजी के साथ खराब हो रही है। एयर पॉल्यूशन के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से आज दोपहर 12 बजे जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पटना एयर क्वालिटी इंडेक्स में 426 पर पहुंच गया है जो सीवियर कैटेगरी के तहत आता है। पटना के लिए यह दमघोंटू वाली स्थिति है।
दिवाली की अगली सुबह से पटना में लगातार एयर पॉल्यूशन बढ़ रहा है। छठ पूजा के दिन इसमें एकाएक उछाल आया। सोमवार की शाम 4 बजे पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 383 पर था जो वेरी पुअर कैटेगरी में आता है। लेकिन आज यह बढ़कर 426 पर पहुंच गया है। पटना के अलावे बिहार के जिन अन्य शहरों में पॉल्यूशन सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ है उनमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है। मुजफ्फरपुर की हवा पटना से भी ज्यादा खराब है।
बिहार में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए सरकार ने कल हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। प्रदूषण कम करने के लिए सरकार की तरफ से कई फैसले भी लिए गए हैं लेकिन खराब होती हवा को देखते हुए यह सब की जवाबदेही है कि प्रदूषण नियंत्रण पर काम किया जाए। अगर आप अपनी तरफ से हवा को साफ बनाए रखने की कोई पहल करते हैं तो निश्चित तौर पर इसका फायदा सबको मिलेगा।
1.धुम्रपान पर नियंत्रण.
2.कारखानों के चिमनियों में फिल्टरों का उपयोग.
3. अधिक-से-अधिक पेड़ लगाएं.
4. वाहनों में तेज हार्न न लगाएं.