बुक्स और अल्फाबेट्स से सजा मां अंबे का दरबार, अनोखे पंडाल को देखने के लिए उमड़ी भीड़

बुक्स और अल्फाबेट्स से सजा मां अंबे का दरबार, अनोखे पंडाल को देखने के लिए उमड़ी भीड़

PATNA: महासप्तमी के मौके पर हर तरफ मां अंबे का जय-जयकार हो रहा है. मां गौरी की आराधना में श्रद्धालु लीन है. भक्त पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.


राजधानी पटना में कई जगहों पर आकर्षक पूजा-पंडाल बनाये गये हैं. बोरिंग रोड के आनंदपुरी में भी मां अंबे का अनोखा पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल की खासियत यह है कि इसे किताब और अल्फाबेट्स से सजाया गया है.


इस अनोखे पंडाल के जरिये लोगों को शिक्षा का महत्व समझाने की कोशिश की गई है. पंडाल की सजावट और मां अंबे के दर्शन के लिए यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.