पटना : आलमगंज थानाध्यक्ष को IG ने किया सस्पेंड, मारपीट और उपद्रव वाली घटना को लेकर संजय सिंह ने की बड़ी कार्रवाई

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Nov 2019 06:52:32 PM IST

पटना : आलमगंज थानाध्यक्ष को IG ने किया सस्पेंड, मारपीट और उपद्रव वाली घटना को लेकर संजय सिंह ने की बड़ी कार्रवाई

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां आलमगंज थानाध्यक्ष को IG ने सस्पेंड कर दिया है. मारपीट और उपद्रव वाली घटना को लेकर आईजी संजय सिंह ने की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. घटना को लेकर थानेदार की लापरवाही सामने आई है. जिसपर आईजी ने थानेदार को निलंबित करने का फैसला लिया. 


आलमगंज थाना इलाके में छठ पूजा के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़ा हुए थे. जिसको लेकर जाँच चल रही थी. बता दें कि मारपीट के दौरान हिंसा इतनी भड़क गई थी कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले किया था. 


आलाधिकारियों ने मामले की जांच करने का आदेश वरीय अधिकारियों सौंपा था. मिली जानकारी के मुताबिक डीएसपी ने जांच में आलमगंज के थानाध्यक्ष की लापरवाही पाया. रिपोर्ट सामने आने के बाद आईजी संजय सिंह ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया.