1st Bihar Published by: Updated Sun, 03 Jan 2021 08:50:43 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना पुलिस के लिए अपराध पर नियंत्रण पहले से एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, लेकिन शनिवार को पटना के ग्रामीण इलाके नौबतपुर में जो कुछ हुआ वह वाकई चौंकाने वाला था. एक लड़की को लेकर नौबतपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि लड़की के लिए वर्चस्व दिखाने के मामले में दो गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर फायरिंग की.
15-20 राउंड फायरिंग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामपुर के बेदौली जाने वाली सड़क पर एक लड़की को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए है. इसको लेकर रुक रुककर 15-20 राउंड फायरिंग दोनों गुटों में होती रही है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तबतक फायरिंग करने वाले फरार हो गए. एक बाइक को पुलिस ने जब्त किया है.
पहले से चल रहा था विवाद
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक लड़की को लेकर युवकों का दो गुट बन गया था. वह एक गुट के संपर्क में थी, लेकिन दूसरे गुट का लड़का भी लड़की से संपर्क में आ रहा था. इसी बात को लेकर दोनों गुटों में फायरिंग की नौबत आ गई, इसमें से कई शराब के नशे में थे. पुलिस इस घटना को आपसी विवाद बता रही है.