PATNA : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर नीतीश सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में सड़क पर गाड़ियों का परिचालन बंद है. केवल आवश्यक सेवाएं ही चालू हैं. इसी बीच राजधानी पटना में लॉकडाउन की वजह से पुलिस को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. गाड़ी नहीं मिलने की वजह से पुलिस को पैदल ही आरोप को कोर्ट लेकर जाना पड़ा जहां उसकी पेशी हुई.
दरअसल, खुसरूपुर थाने के 2 पुलिसकर्मी शराब मामले में गिरफ्तार पप्पू को ट्रेन से लेकर पटना जंक्शन पहुंचे थे. उसे उत्पाद के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी के आवास पर पेश किया जाना था पर जंक्शन के पास घंटों इंतजार करने के बाद जब ऑटो या अन्य साधन नहीं मिला तो उसे पैदल ही लेकर कोर्ट के लिए रवाना हो गए और पेश किया.
पुलिस अधिकारी हरि किशोर ने बताया कि खुसरूपुर थाने से वह आरोपी को लेकर आ रहे हैं. खुसरुपुर से कैदी को पटना जंक्शन लेकर आए लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से उन्हें कोई गाड़ी नहीं मिली इसलिए उन्हें पटना जंक्शन से पैदल कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाना पड़ा. पप्पू के हाथ में हथकड़ी थी और उसके साथ दो पुलिसकर्मी थे.