पटना आपदा में हुए नुकसान का लीजिये क्लेम, 18 नवंबर तक इन स्पेशल कैम्प में पहुंचना होगा

पटना आपदा में हुए नुकसान का लीजिये क्लेम, 18 नवंबर तक इन स्पेशल कैम्प में पहुंचना होगा

PATNA : राजधानी में भारी बारिश से आई आपदा में यदि आपके गाड़ियों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, तो आप स्पेशल कैंप में पहुंचकर क्लेम कर सकते हैं. वित्त विभाग ने क्लेम के लिए बीमा शिविर लगाने का फैसला लिया है. पटना के 5 अंचल कार्यालयों में यह विशेष शिविर लगने जा रही है. 


बस 18 नवंबर तक है मौक़ा
पटना में जलजमाव के दौरान खराब हुए वाहनों की बीमा राशि के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. वित्त विभाग की ओर से जारी लेटर में लिखा गया है कि जल जमाव के कारण आम नागरिकों की गाड़ियों और संपत्तियों को जो नुकसान हुआ है. उसकी बीमा राशि के लिए 18 नवंबर तक लोग स्पेशल कैंप शिविर में क्लेम कर सकते हैं. 


महज एक-एक दिन के लिए है विशेष शिविर
सरकार ने पटना के नूतन राजधानी अंचल कार्यालय, पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय, प्रेमचंद रंगशाला, कंकड़बाग अंचल कार्यालय और दानापुर अनुमंडल कार्यालय में स्पेशल शिविर लगाने की घोषणा की.  कार्यालयों में महज एक-एक दिन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा.