पटना में आपदा : डीएम और एसएसपी ने खुद संभाली कमान, कंट्रोल रूम से राहत कार्य पर नजर

पटना में आपदा : डीएम और एसएसपी ने खुद संभाली कमान, कंट्रोल रूम से राहत कार्य पर नजर

PATNA : पटना में बारिश और जलजमाव के कारण बिगड़ते हालात के बीच डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने खुद राहत की कमान संभाल रखी है। डीएम और एसएसपी दोनों पटना के एसके मेमोरियल हॉल में बनाए गए कंट्रोल रूम से प्रभावित लोगों तक पहुंचाई जा रही मदद की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। 

पटना जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनाए गए बाढ़ रिलीफ कैंप में सुविधाएं दुरुस्त करने का काम जारी है। साथ ही साथ जिला प्रशासन पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रिलीफ कैंप या अन्य सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचा रहा है। 

डीएम कुमार रवि ने कहा है कि हेल्पलाइन नंबरों की संख्या जल्द बढ़ाई जा रही है। तकरीबन दो दर्जन अन्य अधिकारियों को हेल्पलाइन डेस्क पर काम करने के लिए लगाया गया है। पानी में फंसे लोगों तक खाने पीने का सामान पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। डीएम और एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वह इन मुश्किल परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद भी करें।