1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Dec 2019 08:51:03 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन सर्किल बनने से बिहार, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मे दो दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली बर्फीली हवा के कारण अधिकतम पारा में 6 डिग्री गिरावट देखने को मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी पटना सहित पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान समान्य में छह डिग्री गिरावट होने से कनकनी का एहसास होगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री रिकॉड किया गया.
शुक्रवार से हो रही बारिश से बिहार के किसानों के रबी फसल को काफी लाभ होगा. हालांकि धान की फसल को काफी नुकसान होने की आशंका है. बारिश से आलू, प्याज, सरसों की फसल को भी फायदा होगा.