1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Oct 2020 08:06:45 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : शहर के ईको पार्क समेत सभी 72 पार्क शनिवार से पूरी तरह खुल जाएंगे. पार्क अबतक दो शिफ्ट में आंशिक रुप से खुल रहे थे. अब पूरी तरह सुबह साढ़े पांच से शाम सात बजे तक खुलेंगे.
मॉर्निंग वॉकरों की इंट्री साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे तक और आम दर्शकों के लिए 9 से शाम सात बजे तक होगी. पार्क में दर्शकों को बोटिंग और एडवेंचर झूले का आनंद मिलेगा. ओपेन जिम भी कर सकेंगे लेकिन कैंटीन की सुविधा नहीं मिलेगी.
कोरोना संकट के इस काल में पार्क आने वाले दर्शकों को कुछ नियमों का पालन करना होगा, तभी प्रवेश मिलगा. गेट पर थर्मल स्कैनिंकग करानी होगी और मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सर्दी खांसी और जुकाम वालों की इंट्री नहीं मिलेगी. दर्शक अपना पानी बोतल और सेनेटाइजर साथ में लाएंगे. पार्क परिसर में इधर-उधर कहीं नहीं थूकेंगे.