पटना में आज दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट किया जारी

पटना में आज दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट किया जारी

PATNA: पटना में रविवार की शाम करीब 4 बजे से झमाझम बारिश हो रही है जो आज दूसरे दिन भी जारी है। पटना में रातभर बारिश हुई है जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। आज सोमवार को करीब साढ़े छह बजे से बारिश फिर से शुरू हो गयी है। मौसम विभाग ने पटना,भोजपुर, बक्सर, मुंगेर, सारण, अरवल, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद,कैमूर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, रोहतास, वैशाली और शिवहर जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे के दौरान बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है। 


इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहें। बिजली के खंभों से दूर रहे। किसानों को अपने खेत में ना जाने की अपील मौसम विभाग ने की है। कहा है कि मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। मौसम ठीक रहने के बाद ही वे खेत में जाए। पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है।