1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Feb 2021 07:36:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है. पटना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 70 किलों चांदी बरामद किया है. मार्केट में इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. कुछ तस्करों को भी हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
घटना राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके की है. पटना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी में 70 किलों चांदी बरामद किया है. इसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पटना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक छपरा से ये माल पटना लाया जा रहा है, जिसे बाकरगंज ले जाने की तैयारी थी.
पटना पुलिस ने बताया कि चांदी के साथ-साथ कुछ तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है. साथ ही पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिसमें तस्कर चांदी लेकर आ रहे थे. फिलहाल तस्करों से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.