पटना में 150 रुपये किलो बिकेगा प्याज, बिस्कोमान चेयरमैन बोले- दाल भी होगा महंगा

पटना में 150 रुपये किलो बिकेगा प्याज, बिस्कोमान चेयरमैन बोले- दाल भी होगा महंगा

PATNA : पूरा देश प्याज के आंसू तो रो ही रहा है अब तैयार हो जाईए दाल की कीमतों में इजाफे को झेलने के लिए। कम कीमतों में पटनावासियों को प्याज उपलब्ध करवाने वाले बिस्कोमान ने जहां प्याज की कीमतों में और भी ज्यादा उछाल की बात कही है वहीं आने वाले दिनों में दाल की कीमतों में भी भारी उछाल की आशंका जाहिर की है।

प्याज के दाम में लगातार हो रही वृद्धि के बाद बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने फर्स्ट बिहार संवाददाता राहुल सिंह के साथ खास बातचीत में  बताया कि अभी पटना शहर में प्याज के दाम मैं और वृद्धि होगी। उन्होंने अनुमान लगाया है कि तकरीबन डेढ़ सौ रुपए किलो प्याज तक का रेट पहुंचेगा।

पटना में जिस प्रकार से प्याज के दामों में वृद्धि हुई है उसके बाद बिस्कोमान ने कमर कस लिया है। आने वाले दिनों में उन्होंने अनुमान लगाया है कि दाल के दाम में भी इसी तरह का उछाल होने जा रहा है, जिसको लेकर बिस्कोमान  ने दाल खरीदने की प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी है।

सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दाल की खरीददारी की जा रही है। और प्याज की तरह अगर दाल की कीमतों में इजाफा होता है तो बिस्कोमान पटनावासियों को कम कीमत पर दाल उपलब्ध करवाएगा। वहीं उन्होनें कहा कि बिहार सरकार हमें पटना में तीन-चार बड़े ग्राउंड मुहैया करवाती है और सुरक्षा देती है तो फिर से पटनावासी को कम कीमतों पर प्याज मुहैया करवाया जाएगा।

बता दें कि प्याज की बढ़ी कीमतों के बीच बिस्कोमान ने पटनावासियों को महज 35 रुपये किलो प्याज उपलब्ध करवाया था। लेकिन प्याज खरीदने वालों की इतनी ज्यादा मारामारी हो गयी कि बिस्कोमान कर्मियों को हेलमेट तक पहन कर प्याज बेचना पड़ा था और तो और सुरक्षा के अभाव में प्याज बेचना बंद करने का निर्णय लेना पड़ा था।