1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Feb 2020 07:17:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक सीनियर अफसर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग में अगले आदेश तक सेक्रेटरी के कार्यभार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2014 बैच के सीनियर आईएएस अफसर श्याम बिहारी मीणा को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग में अगले आदेश तक सेक्रेटरी का एक्सट्रा चार्ज दिया गया है. आईएएस अफसर श्याम बिहारी मीणा आपदा प्रबंधन विभाग में फिलहाल जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर हैं.
पिछले महीने ही बिहार के 9 आईएएस अफसरों को प्रमोशन मिला था. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के 8 अधिकारियों को विशेष सचिव बनाया गया था. साथ ही IAS श्याम बिहारी मीणा को संयुक्त सचिव के पद पद प्रोन्नति दी गई थी. ये पहले से आपदा प्रबंधन विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थापित थे.
