तो ऐसे होगा क्रइम कंट्रोल? महीनों से डेड पड़े हैं पटना के कई बड़े थानों के फोन, थानेदारों के मोबाइल पर संपर्क भी इतना आसान नहीं

तो ऐसे होगा क्रइम कंट्रोल? महीनों से डेड पड़े हैं पटना के कई बड़े थानों के फोन, थानेदारों के मोबाइल पर संपर्क भी इतना आसान नहीं

PATNA : पटना पुलिस तक पहुंचने के लिए आम लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.पटना पुलिस को हाईटेक बनाने के सारे जमीनी स्तर पर खोखले साबित हो रहे हैं.सूबे के अन्य जिलों की बात छोड़िए पटना में कई थानों में लैंडलाइन फोन ध्वस्त पड़ा है. इन थानों में लैंडलाइन कई महीनों से हैं डेड बेउर, रामकृष्णा नगर, गौरीचक, कंकड़बाग, सचिवालय, बुद्धा कॉलोनी, गांधी मैदान, कोतवाली, हवाई अड्डा, बहादुरपुर थानों में लैंडलाइन महीनों से खराब पड़ा है. ऐसे हाल में पटनावासियों के लिए पुलिस तक पहुंचना या थानों को सूचना देने में कितनी परेशानी होती होगी इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. थानेदारों के मोबाइल पर संपर्क करने में होती है समस्या थानों में लैंडलाइन खराब होने पर थाने से संपर्क करने काफी मुश्किल है. थानेदारों के सरकारी नंबर पर संपर्क करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कभी तो नेटवर्क का इश्यू होता है और कभी फोन पिक नहीं करने की भी शिकायतें आती हैं.