PATNA: बारिश के बाद पटना में हुए जल जमाव के दौरान वकील की इलाज के अभाव में हुई मौत पर मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है.
मानवाधिकार आयोग ने अखबार में छपे खबर के आधार पर खुद संज्ञान लेकर पटना के डीएम कुमार रवि और पटना की एसएसपी गरिमा मल्लिक से जवाब मांगा है.
29 सितंबर को कंकड़बाग के रेंटल फ्लैट में संख्या 258 में परिवार के साथ रहने वाले पटना सिविल कोर्ट के वकील प्रमोद का दिल का दौरा पड़ा. परिजनों ने हॉस्पिटल तक के लिए प्रशासनिक सहायता जिला नियंत्रण कक्ष, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल सर्जन, कंकड़बाग थाने को कॉल किया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. इस दौरान सभी अपनी जिम्मेवारी एक दूसरे पर फेंकते रहे. उस समय कंकड़बाग में 5 फीट पानी भरा हुआ था. वकील कई घंटों तक बैचेन रहे और अंत में उनकी इलाज के अभाव में मौत हो गई.