पटना के कई एरिया अब नाव के भरोसे, सब्जी की छोड़िए दवा ला पाना भी है मुश्किल

पटना के कई एरिया अब नाव के भरोसे, सब्जी की छोड़िए दवा ला पाना भी है मुश्किल

PATNA.  भारी बारिश ने पटना को पानी-पानी कर दिया है. राजधानी के कई पॉश इलाकों में तो सबसे बुरी स्थिति हो गई है. घरों में तीन से चार फीट तक बारिश का पानी घुसा हुआ है. कई जगहों पर एसडीआरएफ की टीम ने सड़कों पर रेस्क्यू के लिए अपनी नाव उतार दिया है. हॉस्टलों से लड़कियों को रेस्क्यू भी किया है.

चाहकर भी बाहर नहीं निकल पा रहे लोग

राजेंद्रनगर,कंकड़बाग,एसकेपुरी,खेतान मार्केट,राजीवनगर समेत कई इलाकों में पानी सड़कों पर बारिश का पानी बह रहा है, हजारों गाड़ियों में पानी घुस गया है. बाइक भी लोग निकाल नहीं पा रहे है. कई जगहों पर लोगों की गाड़ियों सड़कों पर पानी घुसने के कारण बंद पड़ी है.

मंत्री भी परेशान

ऐसा नहीं है कि तेज बारिश से आमलोग ही परेशान है. पटना में कई मंत्रियों के आवास में भी पानी घुस गया है. वह भी परेशान है. लेकिन बारिश के आगे वह अपने पावर का इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे है, वह भी अब सिर्फ भगवान भरोसे हैं.