Bihar politics: देश की छवि खराब कर रही कांग्रेस –फायरब्रांड मंत्री गिरिराज सिंह का तीखा वार Bihar expressway: यहाँ जाने वालों के लिए बन रहा है फोरलेन एलिवेटेड रोड, अब सफर होगा आसान ! Road Accident: सड़क हादसे में बारात से लौट रहे 3 लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: अवैध नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर फरार Arif Mohammad Khan : सोये प्रशासन और कुलपति को जगाएंगे राज्यपाल साहब ...बोले यूनिवर्सिटी ज्ञान का मंदिर है, बमबाजी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी! Bihar politics: बिहार में सियासी घमासान तेज़! मई के अंत में एक साथ आएंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी Illegal Bangladeshi Immigrants: 18 लाख राशन कार्ड रद्द, सैकड़ों अवैध बांग्लादेशियों को भेजा गया वापस Asaduddin Owaisi: पाकिस्तान का समर्थन कर फुदक रहे तुर्की पर भड़के ओवैसी, याद दिलाई औकात.. Nepal Bangladesh Border: नेपाल-बांग्लादेश सीमा से सटे थाने बनेंगे हाईटेक, तस्करी और घुसपैठ पर लगेगी पूरी तरह रोक Jharkhand News: एनआईटी के होनहार छात्र ने मौत को लगाया गले, जानिए आखिर क्या था कारण?
1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Jul 2021 12:49:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार को 350 एम्बुलेंस और पटना में 50 नई सीएनजी बसों की सौगात मिली है. सीएम नीतीश ने आज मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 350 एंबुलेंस का शुभारंभ पटना से विभिन्न जिलों के लिए किया. मुख्यमंत्री ने 50 नई सीएनजी बस और विभिन्न जिलों के लिए 350 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई.
प्रदूषण मुक्त वातावरण में सुरक्षित सफर
परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी के अनुसार पटना शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा यात्रियों को प्रदूषण मुक्त सुगम, सुरक्षित एवं आधुनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए 50 नई सीएनजी बसों का परिचालन पटना नगर बस सेवा के विभिन्न मार्गो पर शुरु हो गया है. सीएनजी बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है.
सीएनजी बस से प्रदूषण में आएगी कमी
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती दौर में 20 डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया गया था. अब 50 नई बसों का सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा. मार्च 2022 तक सभी सरकारी पटना सिटी डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया जाएगा. परिवहन सचिव ने बताया कि पहले डीजल चालित कुछ बसों को सीएनजी में कन्वर्ट कर परिचालन किया गया था. इसके सफल परिचालन के बाद सीएनजी बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है. सीएनजी स्टेशन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
जीपीएस, सीसीटीवी और पैनिक बटन आदि आधुनिक सुविधाओं से है लैस
सभी सीएनजी बस जीपीएस, सीसीटीवी, पैनिक बटन आदि आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यात्रियों को मार्गों की जानकारी के लिए बस के अंदर और बाहर कुल 4 चार डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. बसों के अंदर मोबाइल चार्ज करने की भी व्यवस्था है.
सीएनजी बसों में उपलब्ध हैं ये सुविधाएं:-
1. सीएनजी बसों में ड्राइवर सहित कुल 32 सीटें हैं.
2. सभी बसें जीपीएस युक्त है, जिससे बसों का वास्तविक स्थान पता किया जा सकता है.
3. बसों में पैनिक बटन उपलब्ध है, जिसे आपातकालीन स्थिति में सहयोग हेतु उपयोग किया जा सकता है.
4. सभी बसों में सुरक्षा हेतु 3-3 सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध है.
5. यात्रियों को मार्गों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बसों के बाहर 3 डिस्प्ले बोर्ड एवं अंदर 1 डिस्प्ले बोर्ड उपलब्ध है.
6. बसों के अन्दर यात्रियों के लिए मोबाईल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है.
7. बसों में आपातकालीन खिड़की हैं, आपातकाल के दौरान बाहर निकलने के लिए उपयोग किया जा सकता है. |
8. बसों में पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम है.
9. महिला, ट्रांस्जेन्डर एवं दिव्यांगजनों के लिए सुरक्षित सीटों का प्रावधान किया गया है.
पटना के इन मार्गों पर सीएनजी बसों का किया जाएगा परिचालन
गांधी मैदान-दानापुर बस स्टैंड: 10 सीएनजी बस
गांधी मैदान- दानापुर रेलवे स्टेशन: 14
गांधी मैदान- बिहटा आईआईटी: 17
गांधी मैदान- पटना साहिब स्टेशनः 07
गांधी मैदान-दानापुर हांडी साहेब गुरुद्वारा: 02
ये बस गांधी मैदान, बिस्कोमान भवन से दानापुर, बिहटा तक चलेगी. इसके अलावा गांधी मैदान, बिस्कोमान भवन से ही पटना सिटी, कंगन घाट, टैंट सिटी तक भी इनका परिवहन होगा. इस दौरान बसों का किराया 5 रूपए से 40 रूपए तक होगा.
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस सुविधा बढ़ाने के मकसद से बिहार सरकार आज 350 एंबुलेंस प्रखंडों को मुहैया कराई है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रखंडों को मिलने वाले इन एम्बुलेंसों में हर एक पर यूनिफार्म में 4 स्टाफ होंगे. इसमें दो ड्राइवर होंगे.