ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Pink Bus: इस महीने से सभी जिलों में चलेंगी पिंक बसें, बिहार की महिलाओं को नीतीश सरकार की बड़ी सौगात Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में जोरदार बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Success Story: पहले प्रयास में UPSC किया पास, 21 की उम्र में बने देश के सबसे युवा IAS; जानिए... अंसार शेख की सफलता की कहानी BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन

पटना की सड़कों पर दौड़ेंगी 50 नई CNG बसें, बहुत सस्ता है किराया

1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Jul 2021 12:49:43 PM IST

पटना की सड़कों पर दौड़ेंगी 50 नई CNG बसें, बहुत सस्ता है किराया

- फ़ोटो

PATNA : बिहार को 350 एम्बुलेंस और पटना में 50 नई सीएनजी बसों की सौगात मिली है. सीएम नीतीश ने आज मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 350 एंबुलेंस का शुभारंभ पटना से विभिन्न जिलों के लिए किया. मुख्यमंत्री ने 50 नई सीएनजी बस और विभिन्न जिलों के लिए 350 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई. 


प्रदूषण मुक्त वातावरण में सुरक्षित सफर
परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी  के अनुसार पटना शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा यात्रियों को प्रदूषण मुक्त सुगम, सुरक्षित एवं आधुनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए 50 नई सीएनजी बसों का परिचालन पटना नगर बस सेवा के विभिन्न मार्गो पर शुरु हो गया है. सीएनजी बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है.


सीएनजी बस से प्रदूषण में आएगी कमी
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती दौर में 20 डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया गया था. अब 50 नई बसों का सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा. मार्च 2022 तक सभी सरकारी पटना सिटी डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया जाएगा. परिवहन सचिव ने बताया कि पहले डीजल चालित कुछ बसों को सीएनजी में कन्वर्ट कर परिचालन किया गया था. इसके सफल परिचालन के बाद सीएनजी बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है. सीएनजी स्टेशन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. 


जीपीएस, सीसीटीवी और पैनिक बटन आदि आधुनिक सुविधाओं से है लैस
सभी सीएनजी बस जीपीएस, सीसीटीवी, पैनिक बटन आदि आधुनिक सुविधाओं से लैस है. यात्रियों को मार्गों की जानकारी के लिए बस के अंदर और बाहर कुल 4 चार डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. बसों के अंदर मोबाइल चार्ज करने की भी व्यवस्था है. 


सीएनजी बसों में उपलब्ध हैं ये सुविधाएं:-
1. सीएनजी  बसों में ड्राइवर सहित कुल 32 सीटें हैं.
2. सभी बसें जीपीएस युक्त है, जिससे बसों का वास्तविक स्थान पता किया जा सकता है.
3. बसों में पैनिक बटन उपलब्ध है, जिसे आपातकालीन स्थिति में सहयोग हेतु उपयोग किया जा सकता है.
4. सभी बसों में सुरक्षा हेतु 3-3 सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध है.
5. यात्रियों को मार्गों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बसों के बाहर 3 डिस्प्ले बोर्ड एवं अंदर 1 डिस्प्ले बोर्ड उपलब्ध है.
6. बसों के अन्दर यात्रियों के लिए मोबाईल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है.
7. बसों में आपातकालीन खिड़की हैं, आपातकाल के दौरान बाहर निकलने के लिए उपयोग किया जा सकता है. |
8. बसों में पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम है.
9. महिला, ट्रांस्जेन्डर एवं दिव्यांगजनों के लिए सुरक्षित सीटों का प्रावधान किया गया है. 


पटना के इन मार्गों पर सीएनजी बसों का किया जाएगा परिचालन
गांधी मैदान-दानापुर बस स्टैंड:  10 सीएनजी बस
गांधी मैदान- दानापुर रेलवे स्टेशन: 14
गांधी मैदान- बिहटा आईआईटी: 17
गांधी मैदान- पटना साहिब स्टेशनः 07
गांधी मैदान-दानापुर हांडी साहेब गुरुद्वारा: 02


ये बस गांधी मैदान, बिस्कोमान भवन से दानापुर, बिहटा तक चलेगी. इसके अलावा गांधी मैदान, बिस्कोमान भवन से ही पटना सिटी, कंगन घाट, टैंट सिटी तक भी इनका परिवहन होगा. इस दौरान बसों का किराया 5 रूपए से 40 रूपए तक होगा. 


वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में एंबुलेंस सुविधा बढ़ाने के मकसद से बिहार सरकार आज 350 एंबुलेंस प्रखंडों को मुहैया कराई है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रखंडों को मिलने वाले इन एम्बुलेंसों में हर एक पर यूनिफार्म में 4 स्टाफ होंगे. इसमें दो ड्राइवर होंगे.