पटना की प्रियांगी मेहता बनी BPSC टॉपर, जिस डिपार्टमेंट में दादा थे क्लर्क वहां पोती बनेगी अफसर

पटना की प्रियांगी मेहता बनी BPSC टॉपर, जिस डिपार्टमेंट में दादा थे क्लर्क वहां पोती बनेगी अफसर

PATNA: 68वीं बीपीएससी का रिजल्ट सोमवार की देर शाम प्रकाशित किया गया।  पटना के संदलपुर की रहने वाली प्रियांगी मेहता बीपीएससी टॉपर बन गई हैं। जिस डिपार्टमेंट में उनके दादा जी क्लर्क थे वही पोती अब अफसर बनेगी। बता दें कि प्रियांगी के दादा राजेश्वर प्रसाद रेवेन्यू डिपार्टमेंट में क्लर्क थे। अब इसी विभाग में उनकी पोती अधिकार बनेगी।


 पोती की इस सफलता से दादा राजेश्वर प्रसाद और दादी सुशीला देवी दोनों काफी खुश हैं। वही मां-पिता की खुशी भी देखते बन रही है। पिता मिथिलेश ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियां बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटियों को भी खूब पढ़ाएं ताकि प्रियांगी की तरह परिवार का नाम रोशन करे। मां अर्चना देवी ने बताया कि प्रियांगी बचपन से ही पढाई लिखाई में काफी तेज थी। पढ़ने में काफी रूची थी वो काफी मेहनत करती थी। 


स्थिति यह थी कि उसे कभी पढ़ने के लिए नहीं बोलना पड़ता था। बल्कि हमें ही यह कहना पड़ता था कि अब कुछ देर के लिए आराम कर लो उसके बाद फिर पढ़ाई करना। पढ़ाई के प्रति प्रियांगी झुकाव था और यही कारण है कि आज प्रियांगी बीपीएसपी टॉपर बनी है। जो हर किसी के लिए एक सपना होता है। प्रियांगी ने भी यह सपना देखा था जो आज पूरा हो गया। इलाके के लोगों को भी हमारी बिटिया पर नाज है क्योंकि अभी तक इस मुहल्ले में किसी ने यह कीर्तिमान हासिल नहीं किया था। 


उन्होंने बताया कि प्रियांगी शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज है। इंटर की परीक्षा में बिहार बोर्ड में वो सेकंड टॉपर रही थी। बीपीएससी टॉपर बनने के बाद अब प्रियांगी मेहता का लक्ष्य यूपीएससी है। प्रियांगी ने मेंस निकाल लिया है अब मार्च में इंटरव्यू होना है। जिसकी तैयारी वो कर रही है। मां-पिता को पूरा विश्वास है कि उनकी बेटी को बीपीएससी के बाद अब यूपीएसपी में सफलता जरूर मिलेगी। वही अपनी इस सफलता से प्रियांगी भी काफी खुश है अब यूपीएससी का इंटरव्यू निकालना ही एकमात्र लक्ष्य है। प्रियांगी को विश्वास है कि उसे इस परीक्षा में भी सफलता मिलेगी।