1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Oct 2019 06:52:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में डेंगू और चिकुनगुनिया के कहर को देख डीएम कुमार रवि ने स्कूलों में तत्काल प्रभाव से ड्रेस कोड खत्म करने का निर्देश जारी किया है. स्टूडेंट को फूल शर्ट और पैंट में स्कूल आने का निर्देश जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने राजधानी के सभी स्कूलों के लिए यह निर्देश जारी किया है.
डीएम कुमार रवि ने स्कूलों से अपने कैंपस में मच्छर भगाने के लिए छिड़काव करने की हिदायत दी है.
बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद पटना के कई ईलाकों में अभी भी जल जमाव की हालत है जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. नगर निगम की तरफ से फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के बाद भी मच्छरों की तादाद में कोई कमी होती नहीं दिख रही है. राजधानी के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भरमार है और रोजाना नए मरीजों की तादाद भी बढ़ती ही जा रही है.