पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल पर बोले पप्पू यादव, निजी अस्पतालों में लगा दी गयी है नोट गिनने की मशीन

पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल पर बोले पप्पू यादव, निजी अस्पतालों में लगा दी गयी है नोट गिनने की मशीन

PATNA: देश में कोरोना का कहर जारी है। वैश्विक महामारी कोरोना से बिहार में स्थिति भयावह हो गयी है। ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकारी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की समस्या से लोग परेशान है। थक हार कर परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज को इलाज के लिए जा रहे है। जहां इलाज के नाम पर लूट मची हुई है। पैसे के आगे नर्सिंग होम वालों ने इंसानियत को ताक पर ही रख दिया है। मरीज के परिजनों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल की स्थिति को बताते हुए कहा कि यहां मरीज के परिजनों को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है।


जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि पटना के कई निजी अस्पतालों में तो नोट गिनने की मशीन लगा दी गयी है। जहां प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज और उनके परिजनों को दोनों हाथों से लूट रहे हैं। एक हॉस्पिटल ने तो अपने ही कर्मचारी से पांच दिनों में सात लाख का बिल बनाकर ऐंठ लिया। इन अस्पतालों में नकद में ही लेन देन हो रहा है। डिजिटल ट्रांजेक्शन का नामोनिशान नहीं है। नोटबंदी से यहां नोट बंद नहीं हुआ और बढ़ गया है।