पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाशों ने टेंट दुकानदार को मारी गोली

पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग, बदमाशों ने टेंट दुकानदार को मारी गोली

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. आज सुबह सवेरे राजधानी के पॉश इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने एक टेंट दुकानदार को गोली मार दी है. इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी मच गई है. आनन फानन में घायल को इलाज के PMCH में भर्ती कराया गया है जहां फिर उसका इलाज चल रहा है. 


घटना बुद्धा कॉलनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, कुछ हथियारबंद अपराधियों ने आपसी रंजिश में टेंट दुकानदार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को PMCH में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. 


मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. घायल के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार, मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.