PATNA : पटना में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पटना के लगभग हर गली मुहल्ले में डेंगू अपना पांव पसार चुका है. 60 से ज्यादा कॉलोनियां डेंगू की जद में है. मरीजों की संख्या 1300 के पार पहुंच गया है और इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है.
वहीं पटना के पुलिस लाइन और कई थाने में भी डेंगू का खौफ है. कई पुलिसकर्मी भी डेंगू के शिकार हुए हैं. अब तक छह दारोगा, एख जमादार और दस सिपाहियों को डेंगू हुआ है. वहीं बताया जा रहा है कि इनकी संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई ऐसे पुलिसवाले हैं जो बीमार होने के कारण अधिकारियों को रिपोर्ट नहीं कर सके हैं.
बीमार दारोगा में बुद्धा कॉलोनी के दारोगा सूर्यकांत कुमार, अंबिका राम, श्रवण मंडल, गजेंद्र राम और मुकेश कुमार सहीत कई शामिल हैं. डेंगू से बीमार होने वाले पुलिसवाले को तुरंत छुट्टी दी जा रही है.
शहर के ज्यादातर इलाकों में डेंगू के प्रकोप का देखने को मिल रहा है। डेंगू का इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। डेंगू के आतंक से सचिवालय भी अछूता नहीं है।