1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sun, 13 Oct 2019 01:05:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जलजमाव से परेशान पटना के लोगों को एक बड़ी राहत मिली है. कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा कि जलजमाव के कारण फिलहाल वाहन चेकिंग पर रोक लगा दिया गया है. जलजमाव की समस्या से जूझ रहे राजधानी वासियों की परेशानी को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है.
शनिवार के दिन पटना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की जांच एवं चालान काटने की कार्रवाई की गई थी. जिसमें कई गाड़ियों के चालान काटे गए थे. जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की थी.
इन मामलों पर एक्शन लेते हुए आनंद किशोर ने आज ट्रैफिक एसपी और जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जलजमाव की स्थिति को देखते हुए वाहनों की जांच एवं चालान काटने की कार्रवाई को फिलहाल बंद किया जाये.