1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Mar 2021 08:09:22 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है, अपराधी आए दिन पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में असफल साबित हो रही है.
ताजा मामला मोतिहारी के छतौनी थाना इलाके के बरियारपुर के पास की है, जहां अपराधियों ने पटना के कारोबारी को गोली मार दी. मिली जानाकीर के अनुसार बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने पटना के कारोबारी को गोली मार दी. घायल कारोबारी की पहचान पटना के न्यू कॉलोनी निवासी विनय कुमार के रुप में की गई है. विनय का पटना के खजांची रोड में स्टेशनरी की दुकान है.
गोली विनय के दाहिने हाथ को बेधती हुई सीने में जा लगी. वारदात के वक्त गाड़ी में एक उनके दोस्त बाढ़ निवासी नंदकुमार भी सवार थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि कारोबारी मोतिहारी में संबंधी के घर से कार से लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने गोली मार दी.गोली लगने के बाद भी विनय ने हिम्मत नहीं हारी और खुद कार ड्राइव करते हुए अस्पताल पहुंचे.इसके बाद उनके दोस्त ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. नंदकुमार के अनुसार अपराधियों ने पांच चक्र गोलियां चलाई है. गोलीबारी में कार के शीशे चकनाचुर हो गए.
घटना के संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि कारोबारी को गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है. सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.