PATNA : राजधानी पटना के दनियावां स्थित ज्ञान स्थली इंटरनेशनल स्कूल में 10वीं के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने 10वीं के छात्रा-छात्राओं को विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर स्कूल परिसर में 9वीं के विद्यार्थियों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती की। इस अवसर पर 10वीं के विद्यार्थियों ने स्कूल में बिताए गए दिनों को याद कर अपने अनुभव को अन्य छात्रों के साथ साझा किया।
स्कूल से विदाई दिए जाने के दौरान 10वीं के सभी छात्र और छात्राएं भावुक हो गये। इस अवसर पर ज्ञान स्थली इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रवि रंजन, स्कूल की को-ऑर्डिनेटर प्रतिभा कुमारी समेत सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
बताते चलें कि ज्ञान स्थली इंटरनेशनल स्कूल छात्र-छात्राओं को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयत्नशी है। स्कूल में बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेलकूद समेत हर वह सुविधा उपलब्ध है जिससे बच्चों का संपूर्ण विकास संभव हो सके। प्रत्येक आयु वर्ग के बच्चों की जरूरतों के मुताबिक इस स्कूल को विकसित किया गया है ताकि यहां से पढ़ाई करने के बाद बच्चे जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकें।