1st Bihar Published by: Updated Sun, 16 Feb 2020 09:14:16 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के दो थानेदारों पर गाज गिरी है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने गांधी मैदान ट्रैफिक थाना के थानेदार अरुण कुमार और पालीगंज के थानेदार सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। इन दोनों पर पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किए गए गाइडलाइन को देखते हुए कार्रवाई की गई है।
गांधी मैदान स्थित ट्रैफिक थाना के थानेदार अरुण कुमार के ऊपर पहले से विभागीय कार्यवाही लंबित है जबकि पालीगंज के थानेदार सुनील कुमार के खिलाफ भी विभागीय मामला चल रहा है। आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया था कि जिन थानेदारों के खिलाफ किसी भी तरह की विभागीय कार्यवाही लंबित हैं उन्हें थानेदारी से हटाया जाए। पुलिस मुख्यालय के ऐसे गाइडलाइन को देखते हुए इन दोनों थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें लाइन हाजिर कर दिया।
गांधी मैदान ट्रैफिक थाना के थानेदार अरुण कुमार 1994 बैच के दरोगा है उनके ऊपर गया में पोस्टिंग के दौरान एक मारपीट के मामले में विभागीय कार्यवाही चल रही है जबकि दारोगा सुनील कुमार भी 1994 बैच के पुलिस पदाधिकारी हैं और उनके खिलाफ दी गई में पोस्टिंग के दौरान एक मामले में विभागीय कार्यवाही लंबित है एसपी उपेंद्र शर्मा ने दोनों थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई तो की है लेकिन इन थानों में किसी की तैनाती अब तक नहीं की गई है.