PATNA: बिहार के कई जिलों के साथ राजधानी पटना में भी बाढ़ का कहर है. पिछले कई दिनों से राजधानी के कई हिस्सों में आयी बाढ़ के साथ ही राहत का काम भी तेजी से चलाया जा रहा है.
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने खुद इसकी कमान संभाल रखी है. इसी क्रम में शनिवार को पटना के पुनपुन में बाढ पीड़ितों के लिए चल रहे राहत कैंपों का जायजा लेने पहुंचे थे. पुनपुन के गोविंद हाई स्कूल में पटना डीएम कुमार रवि ने खुद पंगत में बैठ कर न केवल खाना खाया बल्कि बाढ़ पीड़ितों के साथ उनका दर्द भी बांटा.
बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर का जायजा लेने के बाद पटना के डीएम कुमार रवि ने खाने की गुणवत्ता को जांचा और खुद उसके बाद उनके साथ बैठ कर चावल, दाल और सब्जी खायी.