PATNA : दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हुई मारपीट का विरोध अब पटना पहुंच गया है। पटना सिविल कोर्ट में आज वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर रखा है। वकीलों ने शांतिपूर्ण विरोध जताते हुए खुद को काम से अलग रखा है। वहीं पटना हाईकोर्ट के वकील भी शांतिपूर्ण विरोध कर सकते हैं.
पटना सिविल कोर्ट में वकीलों ने खुद को पेपर वर्क से अलग रखा है। सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील दोपहर बाद 3 बजे शांतिपूर्ण तरीके से इकट्ठे होकर तीस हजारी कोर्ट की घटना पर अपना विरोध जताएंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई मारपीट के बाद देशभर में वकीलों ने प्रदर्शन किया है। बिहार में भी पुलिस एसोसिएशन ने तीस हजारी कोर्ट की घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया था और अब सिविल कोर्ट में आज कामकाज प्रभावित हुआ है।